जस्टिस फॉर सोसाइटी प्रशासनिक कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का 125 वां जन्मदिन मनाया गया
आज दिनांक 23/01/2022 (रविवार) को जस्टिस फॉर सोसाइटी प्रशासनिक कार्यालय में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का 125 वां जन्मदिन मनाया गया संस्था के चेयरमैन प्रकाष रंजन उर्फ न्याय गुरू ने सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर बहुत सारे आम जनता के साथ लोगों से प्रेम सद्भावना बनाए रखने और न्याय के विरुद्ध मुह तोर जववा देने का संकल्प लिया और सरकार को न्याय दिलाने हेतू आम जनता के नेतृत्व में मौके पर त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया। ताकि न्याय व प्रषासनिक रूपये के लोभी पतलचाटू पदाधिकारीयो का वोलवाला खत्म हो जिससे कि न्यायिक व्यावस्था में सुधार हो और हर व्यक्ति को न्याय मिल सके। लोगों में इस तरह का भावना पैदा करने के लिए संकल्प लें और न्याय के विरुद्ध लड़ने और नेतृत्व करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर दिलखुश कुमार, मनीप पटेल, शन्नु कुमारी, आएशा समी लक्ष्मी कुमारी, अंजू कुमारी, एवं अन्य लोग उपास्थित थे।
Youtube videos
Free legal Advice & Support Platform
Contact Information:
Dilkhush Kumar
justiceforsociety07@gmail.com
