श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, रास को मिला ‘‘ जिला स्तरीय सम्मान-2021’’
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट (श्री सीमेन्ट लिमिटेड, रास) को महिला एवं बालिका के विकास में सरकार के साथ भागीदार बनकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा नगर परिषद भवन में 08 मार्च 2021 को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन कर ‘‘जिला स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति’’ सम्मान 2021’’ से सम्मानित किया गया।
समारोह में उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) श्रीमती शांता मेघवाल, संयुक्त निदेशक (महिला अधिकारिता) श्री भागीरथ चोधरी, आयुक्त (नगर परिषद पाली) श्रीमती रेखा भाटी, पूर्व प्रभारी ( कांग्रेस) श्रीमती शोभा सोलंकी, ब्रांड एंबेसडर (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन ) श्री एम.के.शर्मा, श्रीमती नूतन बाला कपिला, श्रीमती आशा पंकज पूनिया के कर कमलों द्वारा श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, रास को इंदिरा महिला शक्ति’’ सम्मान से नवाजा गया, जिसके तहत स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से सहायक प्रबंधक (सीएसआर)- रोहित कुमार शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया।
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, रास द्वारा महिला क्षेत्र में किये गये कार्य-आंगनबाड़ियों में सहयोग, महिलाओं /बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु (स्वयं सहायता समूह, महिला प्रशिक्षण) महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु (बालिका जन्म पर एफ.डी, विवाह सहयोग, किशोरी प्रशिक्षण), स्वास्थ्य सेवाएँ हेतु (ममता केन्द्र, एम्बूलेंस सुविधा, मोबाईल वेन, व्यक्तिगत स्वच्छता) शिक्षा के क्षेत्र में-(श्री की पाठशाला, राजकीय विद्यालयों में सहयोग, कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम) महिलाओं के व्यवसाय में सहयोग, पूरक पोषाहार, पीने हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था आदि को मद्देनजर रखते हुए यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक-श्री पी.एन. छंगाणी ने जिला स्तरीय ‘‘इंदिरा महिला शक्ति’’ सम्मान) प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कम्पनी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से अपने प्लांट के आस-पास के क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न आयामों पर काम करती है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, स्वच्छता के साथ महिला सशक्तिकरण व महिला एवं बाल विकास भी प्रमुख है। क्षेत्र में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, रास द्वारा किये गये कार्य आदर्श एवं उत्कृष्ट है। महिला सशक्तिकरण के तहत हजारों महिलाएं लाभान्वित हो रहे है। हमारा प्रयास ऐसे ही जारी रहेगा।
अध्यक्ष (वाणिज्यिक) श्री संजय मेहता एवं संयुक्त अध्यक्ष (वाणिज्यक) श्री अरविन्द खीचा ने बताया कि महिला विकास हेतु सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नये आयाम स्थापित किये है। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ग्राम वासियों की आवश्यकताओं एवं भौगोलिक स्थिति का आकलन करते हुए कृषि, चिकित्सा, पेयजल, एवं ढांचागत विकास के साथ महिला संरक्षण पर भी कार्य कर रही है। इसके चलते श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, रास को राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है।