श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट रास द्वारा किसानों को दिया अनुदान
श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट, रास द्वारा आस-पास के गाँवों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कृषि विकास परियोजना भी मुख्य है इस परियोजना के तहत कृषि पेदावार बढ़ाने हेतु रबी व खरीब फसलों के उन्नत बीज व विभिन्न कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को कृषि विकास हेतु आधुनिक तकनीकी पर आधारित विभिन्न कृषि प्रशिक्षण एवं भ्रमण करवाया जा रहा है।
श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट, रास द्वारा कृषि विकास हेतु इस वर्ष भी आधुनिक तकनीकी कृषि उपकरणों, व फलदार पौंधो पर किसानों को अनुदान दिया गया। तथा किसानों को ठाण(पशु चरणी) निर्माण पर भी अनुदान दिया जिससे चारे का नुकसान नही होगा व चारे की बचत होगी।
श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट, रास से लाभान्वित किसान श्री खुशाल सिंह ने बताया कि श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट के सुझाव से मैने फव्वारा सेट खरीदा जिस पर मुझे अनुदान भी मिला और जिससे कम पानी में ज्यादा फसल की बुवाई हो रही है। मैंने निश्चय किया है की अब मैं अधिक से अधिक उन्नत किस्म के बीज व नवीन उपकरणों से खेती करूंगा। साथ ही अन्य ग्रामीणजनों को भी इसके लिये प्रेरित करूंगा।
Contact Information:
Roohi Sangtani
roohi.muskpr@gmail.com