श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट, श्री सीमेन्ट द्वारा विभिन्न समाज-सेवा गतिविधियां की गई
ब्यावर। श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट, श्री सीमेन्ट लि. द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाऐं चलाकर लाभान्वित कर रहा है जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास, महिला सशक्तिकरण आदि मुख्य हैं।
श्री शिक्षा योजना के अन्तर्गत राजकीय विधालय झुंझारों का बाड़िया व सरकना एवं गोवलिया में विकास फण्ड में राशि 48000 रूपये जोकि काश्तकारों द्वारा अंशदान से प्राप्त की गई, उसे जमा कराया गया। इस राशि का उपयोग विधालय के विधार्थियों के विकास एवं विधालय में ऐसे कार्य जिनमें सरकारी अनुदान नहीं मिलता है वह इस राशि का उपयोग जैसे कम्प्यूटर प्रिन्टर खरीदना, अलमारी, प्लास्टिक की कोठी, फर्नीच रिपेयर, पाईप फिटिंग आदि कार्यं कर सकते हैं
इस योजना में अपना पैसा-अपना विधालय जैसी सोच से ग्रामीण जन का लगाव विधालय की तरफ होता है तथा वह अपने ही गांव के बच्चों को अपने सरकारी विधालय में वो सारी सुख सुविधाऐं दिला सकेगें जो मुख्यतः निजी विधालय में होती हैं। इस प्रकार की सुविधाओं से ग्रामीण बच्चों का रूझान सरकारी विधालय की तरफ बढ़ता हैं।
श्री शक्ति योजना के अन्तर्गत कोविड 2019 महामारी की रोकथाम के लिये ग्रामीण बालिकाओं एंव महिलाओं द्वारा फेस मास्क सी.एस.आर. प्रशिक्षण केन्द्र पर बनाये जा रहे है ताकि यह मास्क निःशुल्क ग्रामीण जन तक पहुॅचाये जा सके जिसका उपयोग कर ग्रामीणजन इस महामारी से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सके। इसके तहत् अभी तक ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओ ने 40000 मास्क बना दिये है जोकि वितरीत भी कर दिये गये हैं। इस कार्य से यह बालिका एवं महिलाऐं मानदेय प्राप्त कर अपने परिवार हेतु आर्थिक सहयोग भी कर रही है। इसी के तहत् बालिकाओं एवं महिलाओं को 9823 मास्क बनाने का मानदेय राशि 49122 रूपये भेेंट किये गये।
Contact Information:
Roohi Sangtani
Roohi.muskpr@gmail.com