एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सशस्त्र बलों के साहस को किया सलाम
नई दिल्ली: भारत का अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्राण्ड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ‘कर सलाम- एक सीएसआर पहल’ के अंतर्गत अपने योगदान की घोषणा कर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है। इस पहल के तत्वाधान में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष संस्थान केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय (केएसबी एसईसीटीटी) के अंतर्गत आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड (एएफएफडीएफ) में एक करोड़ रू. दान करेगा। एएफएफडीएफ शहीदों की पत्नियों, बच्चों, युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये समर्पित है।
‘कर सलाम’ पहल की शुरुआत एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 3 वर्ष पहले की थी, यह भारत के सैनिकों को समर्पित है। इस पहल के माध्यम से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश के लिये महान योगदान देने और सेवा करने वाले सैनिकों के साहस और उत्साह को सलाम करने का प्रयास किया है।
इन पहलों पर टिप्पणी करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी यंग लैक किम ने कहा, ‘‘इस पहल के माध्यम से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में हम भारत के सशस्त्र बलों के आभार में खड़े होने का संकल्प लेते हैं, जो हमारे लिये निर्भीक और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करते हैं और हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड में योगदान कर हम अपने बहादुर शहीदों पर निर्भर लोगों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए योगदान देते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से भारत के बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करने का यह एक छोटा-सा प्रयास है।’’
कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला, ऑफिसिएटिंग सेक्रेटरी, केएसबी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बल कर्तव्य के अटूट उत्साह के साथ देश की सेवा करते हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय सशस्त्र बलों की विधवाओं, बच्चों, विकलांग और बीमार भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण पर केन्द्रित होना है। इस उदार सहयोग के लिये हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ब्राण्ड्स के शुक्रगुजार हैं। हर प्रयास का अपना महत्व होता है और हम अन्य कॉर्पोरेट्स से आगे आकर इसमें शामिल होने का आग्रह करते हैं।’
Contact Information:
Sakshi Bhargava
sakshi.bhargava@lge.com