वर्ल्ड हैंड हाइजिन डे पर लाइव डेमो के जरिए किया जागरूक
Jaipur: भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से मंगलवार को वर्ल्ड हैंड हाइजिन डे मनाया गया। WHO की ओर से मनाए जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य आमजन को यह बताना है कि हैंड हाइजिन से रोगों के प्रसार को कम करने में मदद मिलती है। वर्तमान में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने में हाथों को धोना सबसे प्रभावी उपाय है। हाथों की सफाई के जरिए इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है।
इस मौके पर हॉस्पिटल की इंफेक्शन कंट्रोल टीम की ओर से रोगियों और उनके परिजनों के साथ ही हॉस्पिटल के नॉन मेडिकल स्टाफ को भी हाथ स्वच्छता के सही तरीके और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए इन्फेक्शन कंट्रोल टीम की ओर लाइव डेमोंस्टेशन दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुडे इसके लिए हैंड हाइजिन पर क्विज का भी आयोजन किया गया। इसके तहत विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
Contact Information:
Karuna Sharma
karuna.sharma@bmchrc.com